Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बिहार चुनाव से पहले दिल्ली में बड़ा एनकाउंटर, सीतामढ़ी के रंजन पाठक समेत 4 अपराधी ढेर

0 7

नई दिल्ली / पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दिल्ली क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस के संयुक्त अभियान (ज्वाइंट ऑपरेशन) में बुधवार देर रात राजधानी दिल्ली में एक बड़ा एनकाउंटर हुआ, जिसमें चार कुख्यात अपराधी मारे गए। मारे गए अपराधियों में तीन बिहार के सीतामढ़ी जिले से जुड़े थे।

‘सिग्मा एंड कंपनी’ गैंग को करारा झटका

sawad sansar

सूत्रों के अनुसार, मारे गए अपराधियों में कुख्यात गिरोह ‘सिग्मा एंड कंपनी’ के सदस्य शामिल थे। इनमें गैंग का सरगना रंजन पाठक (25), उसके साथी बिमलेश महतो (25) और मनीष पाठक (33) तीनों सीतामढ़ी के निवासी बताए जा रहे हैं।
बिहार पुलिस इनकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। यह गिरोह नेपाल सीमा तक सक्रिय था और सीतामढ़ी समेत आसपास के जिलों में हत्या, रंगदारी और हथियार तस्करी की कई घटनाओं में शामिल था।

दिल्ली के बहादुर शाह मार्ग पर हुई मुठभेड़

सूत्रों के मुताबिक, यह एनकाउंटर बुधवार देर रात करीब 2:20 बजे दिल्ली के बहादुर शाह मार्ग इलाके में हुआ। पुलिस टीम ने अपराधियों को घेर लिया, लेकिन उन्होंने सरेंडर करने के बजाय फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चारों अपराधियों को ढेर कर दिया।
मारे गए चौथे बदमाश की पहचान दिल्ली निवासी अमन ठाकुर के रूप में हुई है।

चुनाव से पहले साजिश का खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।
क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की ज्वाइंट टीम अब इनके नेटवर्क, हथियार सप्लाई चैन और फाइनेंशियल कनेक्शन की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.