Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बालू लदे ट्रैक्टर ने ऑटो को मारी टक्कर, ऑटो सवार एक की मौत, कई घायल

देर रात रेम्बा-झारखंडधाम मुख्य मार्ग स्थित रानीडीह पहाड़ी के पास हुआ दुर्घटना, नवादा से झारखंडधाम पूजा करने जा रहे थे ऑटो सवार लोग

10

गिरिडीह। जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल है। बताया जाता है कि रेम्बा-झारखंडधाम मुख्य मार्ग स्थित रानीडीह पहाड़ी के पास बालू लदे ट्रैक्टर और एक ऑटो में आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो में दस से बारह लोग बैठे थे सभी लोग बिहार के नवादा जिले के फतेहपुर गांव के रहने वाले थे। वे झारखंडधाम पूजा करने के लिए जा रहे थे। इसी क्रम में ऑटो की बालू लदे ट्रेक्टर से टक्कर हो गई और ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि ऑटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही हीरोडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां इलाज के बाद बेहतर इलाज क ेलिए सभी रेफर कर दिया गया। इधर हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और फरार ट्रैक्टर व चालक की तलाश में जुट गई है।

Comments are closed.