Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बालू के अवैध उठाव को रोकने की मांग को लेकर बेरहाबाद की मुखिया ने सीओ को सौंपा ज्ञापन

10

गिरिडीह। जिले के विभिन्न प्रखंडों में बहने वाली नदियों से लगातार अवैध तरीके से बालू का उठाव जारी है। इसी क्रम में  जमुआ प्रखंड के बेरहाबाद पंचायत में हो रहे अवैध बालू उठाव को देखते हुए स्थानीय मुखिया ने अंचलाधिकारी को एक आवेदन देकर अवैध बालू उठाव रोकने की मांग की है। साथ ही उन्होंने एक प्रतिलिपि थाना प्रभारी को देते हुए उचित करवाई कि मांग की है। आवेदन के माध्यम से मुखिया सोनी देवी ने कहा कि बेरहाबाद पंचायत के कीर्तनियाडीह घाट, अटको घाट, गड़ीहारी नदी घाट, बड़ाडीह घाट समेत अन्य नदी घाटो से प्रत्येक दिन तकरीबन 100 की संख्या में ट्रैक्टर द्वारा अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा है।

 

मुखिया सोनी देवी ने कहा कि सरकार की ओर से बालू उठाव पर पूर्णतः रोक है। इसलिए अवैध बालू उठाव पर यथाशीघ्र रोक लगाया जाए। अन्यथा ग्रामीण के सहयोग से आंदोलन के लिए वें बाध्य होंगी।

Comments are closed.