Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बड़कीटांड के पास अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराया, बाइक सवार दो छात्र की मौत

ममेरे और फुफेरे भाई थे दोनो छात्र, दे रहे थे मैट्रिक की परीक्षा

173

गिरिडीह। इन दिनों गिरिडीह में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटना में मौते हो रही है। शुक्रवार को गिरिडीह-टुंडी रोड के बड़कीटांड के पास हुए दर्दनाक हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र आपस में ममेरे और फुफेरे भाई थे और दोनों ही मैट्रिक की परीक्षा दे रहे थे।

घटना के बाबत बताया जाता है कि शुक्रवार को परीक्षा नही रहने के कारण ताराटांड़ निवासी 16 वर्षीय प्रियांशु सिंह और पालगंज के कठवारा निवासी 15 वर्षीय मुरारी सिंह बाइक से गिरिडीह आए हुए थे। ताराटांड़ वापस लौटने के क्रम में बड़कीटांड़ के पास तेज रफ्तार होने के कारण बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे एक पेड़ में जा टकराया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे गादी श्रीरामपुर पंचायत के मुखिया सुनील सिंह ने दोनों को सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी।

 

इधर घटना की सूचना मिलते ही दोनों छात्रों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों के शव को देखते ही उनके चित्कार से पूरा अस्पताल का महौल गमगीण हो गया।

Comments are closed.