Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बगोदर थाना पुलिस ने 34 गोवंश लोड वाहनों को किया जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

बिहार से बंगाल ले जाया जा रहे थे गोवंश

310

गिरिडीह। गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर थाना पुलिस ने सोमवार को गोवंश लोड गाड़ियों को जब्त किया है। वाहन में बछड़ा समेत करीब 34 गोवंश लदे थे जिसे बगोदर पुलिस ने तस्करो से मुक्त कराया है। जब्त वाहनों में 22 गोवंश और 12 बछड़े शामिल थे। इस दौरान पुलिस ने चार तस्करो को भी गिरफ्तार करने के साथ ही उनसे पूछताछ मे ंकर रही है।

इधर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह की माने तो वाहनों में लोड गोवंश को बिहार से बंगाल पहुंचाया जा रहा था। इसी बीच गुप्त सूचना पर वाहन जांच के दौरान मवेशी से लदे वाहनों को जप्त करने के साथ ही गोवंश को मुक्त कराकर मधुबन गोशाला भेजा गया।

Comments are closed.