Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रेम प्रसंग के अलग अलग मामले में दो लोगों की हुई हत्या

एक मामले में पत्नी, तो दूसरे मामले में प्रेमिका गिरफ्तार

160

गिरिडीह। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के दो गांव में रविवार की सुबह हत्या की दो अलग अलग घटनाओं ने इलाके में सनसनी पैदा कर दी। इस दौरान दोनो के परिजनो के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। प्रेम प्रसंग में हुए हत्या का पहला मामला भेलवाघाटी थाना इलाके के अमजो गांव में हुआ। जहां तेज धारदार कुल्हाड़ी से पत्नी गुलशन बीबी ने अपने शौहर 40 वर्षीय रहमत अंसारी की हत्या कर दी। हालांकि हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी गुलशन बीबी ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया। पूछताछ में गुलशन ने बताया कि उसका पति शराब के नसे में उसे हर रोज पिटता था। इसलिए शनिवार की देर रात जब उसका पति खाना खाकर सो गया, तो उसने गुस्से में अपने पति पर कुल्हाड़ी से वारकर उसकी हत्या कर दी। दूसरे दिन रविवार की सुबह जब उसके दोनो बच्चे उठे, तो पिता के कमरे से खून निकलता देख आस पास के लोगों को जानकारी दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई है।


इधर दूसरी घटना भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के ही डुमरबागी गांव की है। जहां चार बच्चों के पिता की हत्या उसकी प्रेमिका रिंकू देवी ने कर दी। जबकि प्रेमिका रिंकू देवी खुद भी दो बच्चो की मां है। लेकिन पिछले तीन साल से भेलवाघाटी थाना इलाके के खुरहरा गांव निवासी टेकनारायण यादव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात टेकनारायण यादव अपनी प्रेमिका रिंकू देवी से मिलने उसके गांव डूमरबागी गांव पहुंचा था। इसी क्रम में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और रात को ही रिंकू देवी ने प्रेमी टेकनारायण यादव की पीट पीट कर हत्या कर दी। दिया। दूसरे दिन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद मामले की जांच में जुट गई। इस क्रम में पुलिस ने रिंकू देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 

Comments are closed.