प्रांतीय विज्ञान मेला में एसएसभीएम के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, हुए सम्मानित


गिरिडीह। शहर के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विगत 01 सितंबर को बाघमारा में संपन्न प्रांतीय विज्ञान मेला उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का गौरव प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर प्रभारी अजीत मिश्रा ने बताया कि यह प्रतियोगिता शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण चार वर्गों में विज्ञान प्रदर्श, प्रश्न मंच, विज्ञान प्रयोग और विज्ञान पत्र वाचन विषय में प्रथम सात, द्वितीय चार और तृतीय छः पुरस्कार प्राप्तकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। कहा कि प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे आगामी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने पूर्णिया बिहार जाएंगे। विद्यालय परिवार अपने होनहार भैया-बहनों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता है।


मौके पर विज्ञान प्रमुख राजीव सिन्हा, मधुश्रेय, दिव्येंदु कुमार, आनंद शंकर, राजेन्द्र लाल बरनवाल सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।

Comments are closed.