Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रश्नकाल और ध्यानार्कषण समिति पहुंची गिरिडीह, विधायक मथुरा महतो और सुदिव्य सोनू हुए शामिल

शहरी पेयजलापूर्ति समेत नल-जल योजना का छाया रहा मुद्दा, विभागीय अधिकारियों को लगी फटकार

275

गिरिडीह। विधानसभा के विशेष प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण समिति ने गुरुवार को गिरिडीह पहुंचे और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। समिति के सभापति और टुंडी विधायक मथुरा महतो के साथ सदर विधायक सह सदस्य सुदिव्य कुमार सोनू ने करीब एक घंटे तक पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने नगर निगम के रवैये पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कई इलाकों में पाईप बिछने के बाद भी सही से पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रहा है। वहीं कई इलाकों पेयजलापूर्ति हो रही है तो महज आधे घंटे तक ही होती है। ऐसे में लोगों के द्वारा शिकायत किया जाना लाजिमी है।

इस दौरान निगम के उपनगर आयुक्त विशालदीप खलको ने जानकारी देते हुए बताया कि पेयजलापूर्ति के वक्त पॉवरकट नहीं होने के कारण लोग मोटर से पानी चढ़ाते है। इसके कारण भी एक बड़ी आबादी पेयजलापूर्ति से वंचित रह जाती है। हालांकि उपनगर आयुक्त ने जल्द ही परेशानियों को दूर करने का भरोषा दिलाया। वहीं बैठक में नल-जल योजना को लेकर खास चर्चा की गई।

इस दौरान समिति के सभापति मथुरा महतो ने पीएचईडी वन के कार्यपालक अभियंता कुमार नीरज ओर टू के कार्यपालक अभियंता मुकेश मंडल को फटकार लगाते हुए कहा कि सबसे अधिक खराब हालत नल-जल योजना की है। पूरे जिले में कई स्थानों पर फिल्टर प्लांट बनकर तैयार है, लेकिन गलत स्थानों को चिन्हित कर लिया गया। इससे कई स्थानों पर पानी निकला ही नहीं। बैठक में डीडीसी दीपक दुबे समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए थे।

Comments are closed.