Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कई कार्यकर्ता

महाकुंभ में आयोजित होने वाले हिन्दू महासम्मेलन में होंगे शामिल

101

गिरिडीह। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए। सभी न्यू गिरिडीह स्टेशन से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। इस दौरान अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष रितेष पांडेय ने बताया कि 24 और 25 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में विराट हिन्दू महासम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें सम्मिलित होने के लिए वेलोग आज गिरिडीह से रवाना हुए है। कहा कि गिरिडीह के कई कार्यकर्ता पूर्व से ही प्रयागराज महाकुंभ में सेवा दे रहे है। महाकुंभ में अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा श्रद्धालुओ के लिए निःशुल्क भोजन, रहने की व्यवस्था, कम्बल, बैंक, स्वास्थ शिविर आदि की व्यवस्था की गई है।

मौके पर एडवोकेट फोरम के प्रांत अध्यक्ष नित्यानन्द प्रसाद, अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के रविशंकर पांडेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के गौरव कुमार अंशु, पंकज पांडेय, सुजीत सिंह, डब्लू, राहुल चन्द्रवँशी, रौनक मिश्रा, रोहन, शुभम झा, बसन्त आदि मौजूद थे।

Comments are closed.