Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रमंडलिय आयुक्त पवन कुमार पहुंचे गिरिडीह, राजस्व संबंधी मामलों को लेकर किए कार्यशाला का आयोजन

आम जनता से जुड़े राजस्व मामलों का ससमय करें निष्पादन: कमिश्नर

0 51

गिरिडीह। उत्तरी छोटा नागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार सोमवार को गिरिडीह पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान समाहरणालय सभागार में उनकी अध्यक्षता में राजस्व संबंधी मामलों को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। जिसमें The Bihar Tenants Holding (Maintenance of Records) Act. 1971 की धारा 14, 15, 16 तथा सीएनटी एक्ट 1908 की धारा 46 एवं 49 तथा बीएलआर एक्ट 1950 की धारा 4 (h) के अंतर्गत लंबित 02-02 Case History तथा सीएनटी एक्ट 1908 के सभी 13 संशोधन पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

कार्यशाला के दौरान भूमि हस्तांतरण, भूमि अधिग्रहण, बंदोबस्ती, लीज, दाखिल-खारिज, शपथ पत्र, केवाला, खतियान जमाबंदी, एसी कोर्ट, डीसी कोर्ट, भूमि वापसी आदेश पारित, उत्तराधिकार, वंशावली, पारिवारिक प्रमाण पत्र एवं अन्य राजस्व मामलों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

sawad sansar

इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने जिलेवार लंबित प्रकरणों की स्थिति का अवलोकन करते हुए संबंधित सीओ/डीसीएलआर/एसडीओ को निर्देशित किया कि सभी लंबित मामलों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ने कहा कि राजस्व मामलों का निष्पादन आम जनता से सीधे जुड़ा विषय है इसलिए मामलों का निष्पादन ससमय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मामलों के निष्पादन में पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता बरती जाए तथा सभी कार्य निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही पूर्ण हों।

Leave A Reply

Your email address will not be published.