प्रतिबिंब पोर्टल के सहयोग से दबोचे गए तीन साइबर अपराधी, दो फरार
एयरटेल पेमेंट बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी

गिरिडीह। प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से एक बार फिर गिरिडीह पुलिस ने साइबर आपराधियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। सोमवार को पुलिस कप्तान डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी की प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से उन्हें सूचना मिली थी कि गांडेय थाना क्षेत्र के बैरगी गांव के आस-पास कुछ साइबर अपराधी गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग के किनारे बैठकर फोन कॉल के माध्यम से लोगों से ठगी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद ख़ाँ के नेतृत्व में तत्काल एक छापामारी दल का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इस दौरान दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान गांडेय थाना क्षेत्र के दाब ग्राम के रहने वाले 22 वर्षीय साजिद अंसारी, 23 वर्षीय नजाउल अंसारी के अलावे अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोरासिमर के रहने वाले 20 वर्षीय चंदन कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया। जबकि गांडेय थाना क्षेत्र के दाब गांव के रहने वाले मो. आलम अंसारी और फारमुल अंसारी फरार होने में सफल रहे। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि वे एयरटेल पेमेंट बैंक के ग्राहकों को बैंक अधिकारी बनकर कॉल करते थे और उन्हें झांसे में लेकर ओटीपी प्राप्त कर खाते से पैसे की ठगी करते थे। मामले को लेकर साइबर थाना कांड संख्या 36/2025 दिनांक 03.11.2025 के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है। अपराधियों के पास से चार मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड जप्त किया गया है।


साइबर डीएसपी आबिद खां के नेतृत्व में बने छापामारी दल में साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, पुलिस निरीक्षक पुनित गौतम, गजेन्द्र कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे।

