Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रखंड में डीलरों के मनमानी के कारण कार्डधारियों में पनप रहा आक्रोश

राशन कटौती करने पर दी प्रखंड मुख्यालय के घेराव की चेतावनी

577

गावां प्रखंड में इन दिनों लगातार डीलरों द्वारा मन माने तरीके से राशन वितरण करने पर कार्डधारी आक्रोशित होते नजर आ रहे है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर विभाग डीलर की मनमानी पर अंकुश नहीं लगाते हैं तो अंत में वे अपने हक के लिए प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

बता दें गावां, मालडा, नगवां, जमडार, गदर समेत सभी पंचायतों में इन दिनों राशन डीलर द्वारा प्रत्येक यूनिट पर आधा किलो राशन की कटौती की जा रही है। वहीं इनमे से कई डीलर ऐसे भी हैं जो आधा किलो राशन कटौती करने के बाद अलग से दो तीन किलो राशन की कटौती करते हैं। इतना ही नहीं कई डीलरों द्वारा 12 माह में 10 व 11 माह ही राशन बांटा जाता है।

इन सभी को लेकर जब कुछ कार्डधारियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि राशन डीलर द्वारा न सिर्फ गेंहू व चावल में कटौती की जाती है बल्कि नमक व दाल में भी गड़बड़ किया जाता है। वहीं जब वे लोग डीलर से पूछते हैं कि जब सरकार उन्हे पूरी राशन दे रही है तो फिर वे कम क्यों देते हैं तो फिर इस पर डीलर ऊपर से कटौती होने की बात कहते हैं। वहीं ज्यादा सवाल जवाब करने पर उन्हें कहा जाता कि जहां जाना है जाओ, जो होगा देख लेंगे।

इस संबंध के जानकारी देते हुए माल्डा पंचायत समिति सदस्य अजीत तिवारी ने कहा कि कार्ड धारी राशन डीलर के मनमानी के कारण पूरे तरह से परेशान है। उनके द्वारा पंसस की बैठक में कई बार यह मुद्दा भी उठाया गया है, लेकिन विभाग लापरवाही के कारण अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी इस अवैध कटौती पर अंकुश जल्द से जल्द नहीं लगाएंगे तो फिर अंत में सभी कार्डधारी मिलकर अपने हक और अधिकार के लिए प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने को बाध्य होंगे।

डीएसओ गुलाम समदानी ने कहा कि राशन वितरण में कोताही किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी डीलर को पूरा राशन दिया जा रहा है, इसके बावजूद कटौती हो रही है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बीडीओ स्तर से निगरानी समिति भी बनाई गई है। कहा कि कोई भी लाभुक अपने डीलर के पास एक दाना भी अनाज कम न लें।

Comments are closed.

Light
Dark