प्रखंड मुख्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ माले ने दिया धरना
बीडीओ को ज्ञापन देकर शाम को होनेवाले भूमाफिया गठबंधन को बंद करने की मांग


गिरिडीह। भाकपा माले द्वारा मंगलवार को विभिन्न मुद्दो को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय में धरना दिया गया। धरना का नेतृत्व माले नेता राजेश सिन्हा कर रहे थे। वहीं धरना में प्रखंड कमिटी और जिला कमिटी के कन्हाई पांडेय, किसान नेता पुरण महतो, जिला कमिटी के शंकर पांडेय, मदसूदन कोल, किशोर राय, नागेश्वर महतो, पवन यादव, राजकुमार राय सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व लुट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना के पश्चात माले के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सोंपते हुए कार्यालय में पांच बजे शाम के बाद होने वाले भू माफिया गठबंधन को बंद करने की मांग की।

धरना को संबोधित करते हुए माले नेता राजेश सिन्हा, पुरण महतो, कन्हाई पांडेय, शंकर पांडेय ने कहा कि माले का कार्य ही है जनता के सवालों व जनमुद्दा को लेकर आवाज उठाना। कहा कि अधिकारियों के लाख बंदिश के बाद भी माले जनमुद्दो को लेकर आवाज उठाती रहेगी।कहा कि लुट के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में कैंप लगाया जायेगा।
इस दौरान कार्यालय में परिसर में धरना देने को लेकर सीओ ने माले नेता से सवाल करते हुए कहा कि धरना करने का आदेश किधर है जो प्रखंड कार्यालय में धरना दिए है। माले नेता ने कड़े अंदाज में कहा कि लोकतांत्रिक आंदोलन को रोकने का कार्य सीओ नहीं करे, लिखित आदेश है या नहीं है,प्रशासन का कार्य जानना है।

Comments are closed.