पूर्व सांसद डॉ रविंद्र राय ने प्रेसवार्ता कर केन्द्र सरकार की की सराहना, हेमंत सरकार पर जमकर बरसे
सूर्या हांसदा एनकाउंटर को बताया फर्जी, कहा हेमंत सरकार के कार्यकाल में सबसे अधिक आदिवासियों की हुई हत्या


गिरिडीह। कोडरमा के पूर्व सांसद व भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय रविवार को गिरिडीह पहुंचे और प्रेसवार्ता कर जीएसटी को लेकर मोदी सरकार के द्वारा उठाए गए कदम की सराहना करने के साथ ही हेमंत सरकार पर जमकर बरसे। प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश सचिव कामेश्वरा पासवान, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, संजीत सिंह पप्पु, सुभाष चंद्र सिन्हा सहित भी मौजूद थे।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री राय ने सूर्या हासदा कि मौत को फर्जी एनकाउंटर बताते हुए हेमंत सरकार पर जमकर बरसे। इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजनीति से जुड़े सूर्या हांसदा पहले से बीमार थे बावजूद इसके उसे कुंख्यात अपराधी बताकर गोली मार दिया गया। कहा कि स्वयं को आदिवासियों के नेता बताने वाले हेमंत सरकार के कार्यकाल में सबसे अधिक आदिवासियों की हत्या की गई है। उन्होंने हेमंत सरकार से मामले में सीबीआई जांच का अनुशंसा करना चाहिए।


इस दौरान उन्होंने कहा कि ज़ब से पीएम ने जीएसटी के स्लेब को कम किया है, तब से देश के विपक्षी बोखलाएं हुए है। अब विपक्षियों में श्रेय लेने का होड़ लगा हुआ है, जबकि देश जान चुका है कि पीएम मोदी समय पर जनहित में जो भी निर्णय लेते है वह चौकाने वाला तो होता ही है, साथ ही देश की अर्थव्यस्था में सुधार लाने में भी मिल का पत्थर साबित होता है। उन्होंने कहा कि जीएसटी से कैंसर समेत आसाध्य रोगों के 33 दवाआंे को बाहर कर दिया गया है। कई खाद्ध वस्तुओं को भी जीएसटी से अलग रखा गया है। जिससे हर वर्ग के लोगों में हर्ष है।

Comments are closed.