पुलिस प्रशासन ने धनवार के व्यवसायियों के साथ की बैठक
अपराध पर अंकुश लगाने का दिलाया भरोसा
धनवार में बढ़ती चोरी व डकैती की घटना से भयभीत धनवार की जनता मामले के उद्भेदन व अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धनवार बाजार बंद करने का आह्वान किया था। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार को राजमंदिर में प्रशासन ने स्थानीय व्यवसायियों के साथ बैठक की।बैठक के दौरान ख़ोरी महुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद व धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है और दो दिनों के अंदर मामले का उद्भेदन पुलिस के लेगी। साथ ही कहा कि इस तरह की भविष्य में कोई घटना न हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने,पुलिस और जनता के बीच मेत्रीक संबंध बनाने पर जोर देंगी। ताकि स्थानीय लोगों के सहयोग से अपराध पर अंकुश लगा सके। थाना प्रभारी को बाजार में पेट्रोलिंग की ब्यवस्था दुरुस्त करने,जनता के साथ मधुर संबंध बनाने आदि कई विन्दुओ पर निर्देशित किया । जिसके बाद धनवार की जनता ने बाजार बंद व प्रतिवाद मार्च स्थगित कर दिया ।
Comments are closed.