पुलिस प्रशासन और सर्राफा संघ की संयुक्त बैठक में कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा
सुरक्षा व्यवस्था व यातायात नियंत्रण को लेकर दिए गए कई सुझाव

गिरिडीह। नगर थाना परिसर में गुरुवार को पुलिस प्रशासन और सर्राफा संघ की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में टाउन थाना के प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार और सर्राफा संघ के अध्यक्ष राहुल बर्मन, सचिव राजन बरनवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक में शहर की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, सीसीटीवी कैमरा सहित कई मसलों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान सर्राफा संघ के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को कई सुझाव भी दिए। जिसपर पुलिस प्रशासन ने कार्य करने का भी आश्वासन दिया।
मौके पर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूर्व में भी चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई थी। सर्राफा संघ के साथ बैठक कर शहर को सभी प्रकार के अपराधों से मुक्त करने जैसे बिंदुओं पर चर्चा किया गया। कहा कि सभी प्रतिष्ठानों से अपील की गई है कि अपने-अपने दुकान के अंदर और बाहर बढिया क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाए। यदि कैमरा पहले से लगा है और खराब है तो उसको दुरुस्त कराए। कहां की जहां भी पेट्रोलिंग व्यवस्था नहीं पहुंच रही है वहां पहुंचाने का प्रयास रहेगा।


वहीं सर्राफा संघ के अध्यक्ष राहुल बर्मन ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सुझाव दिए गए है और पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की गई है।
