Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पुलिस ने गोवंश लदे वाहन को किया जब्त, ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे मवेशी

बगोदर औरा के पास से पुलिस ने जब्त किए तीन पिकअप वैन

971

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बगोदर औरा के पास से पुलिस ने तीन पिकअप वैन जब्त किया है, जिसमें बुरी तरह ठूंस-ठूंस कर 16 गोवंश लदे थे. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरिडीह पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम बना कर इस इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार में मवेशियों को लाड कर धनबाद के गोविंदपुर में उतारने की योजना है, जहां से अन्य माफिया इन गोवंशो को अगले गंतव्य के लिए ले जाएंगे. इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई और और के पास वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू की गई. इसी क्रम में इन तीन पिक अप वैन को भी रोका गया और जांच के दौरान पाया गया कि मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ले जाया जा रहा है. जब्त सभी मवेशियों को गौशाला में भेज दिया गया है और हिरासत में लिए गए लोगों से आगे की पूछताछ जारी है.

Comments are closed.