Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पुजारी के घर हुए डकैती मामले में धनवार पुलिस ने सभी अपराधियों को किया गिरफ्तार

एसपी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर दी जानकारी, कहा अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस गंभीर

275

गिरिडीह। धनवार थाना क्षेत्र स्थित राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पांडेय के घर में एक सप्ताह पूर्व हुई डकैती मामले में फरार चल रहे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धनवार पुलिस ने डकैती की घटना में संलिप्त सात आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। मंगलवार को प्रेसवार्ता करते हुए एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि अपराधकर्मियों के गिरोह के द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में पीड़ित चन्द्रिका पंडित के लिखित आवेदन के आधार पर धनवार थाना में धारा 310(2)/311 बीएनएस के अन्तर्गत काण्ड सं 0-01/25 अंकित करते हुए अपराधियों के विरूद्ध काण्ड प्रतिवेदित कराया गया था।

बताया कि मामले का उद्भेदन करने के लिए खोरीमहुआ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद एवं जमुआ पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि अनुसंधान के क्रम में तकनिकी व मानवीय सहयोग से सागर मुंडा, सूरज टुडू, पृथ्वी लोहार, सुनील नयाल, इलियास अंसारी, बीटूनाग सबर एवं मोहन किस्कू को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, चार मोबाइल फोन एवं एक चाकू बरामद किया है।

विदित हो कि धनवार थाना क्षेत्र स्थित राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पांडेय के आवास में एक सप्ताह पूर्व देर रात कुछ अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। वहीं भागने के क्रम में दो अपराधियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा था और इसे फिर पुलिस के हवाले कर दिया था।

Comments are closed.