पीएम श्री शारदा कन्या मध्य विद्यालय के बेस्ट परफोरमेंस करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित


गिरिडीह। पचंबा में संचालित पीएम श्री शारदा कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को प्रोजेक्ट इंम्पेक्ट के तहत मासिक परीक्षा, अनुशासन शत् प्रतिशत उपस्थिति एवं पठन-पाठन में अव्वल रहने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार थाना प्रभारी पचंबा एवं प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्र ने श्रेया गुप्ता, माहिका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, ऋषि राज, नमन कुमार, प्रियांशी कुमारी, मुकेश कुमार, रागिनी कुमारी, को प्रमाण पत्र के साथ साथ पठन पाठन की समाग्री देकर सम्मानित किया। साथ ही शत् प्रतिशत उपस्थिति अनुशासन में अव्वल छात्र-छात्राओं के माता-पिता ललिता देवी, सोनी देवी, काजल देवी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों में प्रेरणा जागृत होती है ताकि और अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ सके। यह कार्यक्रम का नवाचारी शिक्षा के प्रति अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी जागृत किया जाता है जो प्रेरणा स्रोत है।


वहीं प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों में प्रतिभा को निखारना एवं बच्चों को प्रेरित करना है ताकि ऐसे कार्यक्रम से प्रेरित होकर अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं पठन-पाठन अनुशासन उपस्थिति एवं प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त कर सकें। यह एक नवाचारी कार्यक्रम है आगे भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में तनु प्रिया, स्वीटी कुमारी, माया मारियम हांसदा, पुनम कुमारी, विरेन्द्र कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, आलोक कुमार बनजम, रमेश कुमार पाण्डेय, सरिता देवी, ललिता देवी, सीमा देवी, इंदु देवी, सारिका देवी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्वीटी कुमारी एवं तनु प्रिया ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन रमेश कुमार पाण्डेय ने किया।
