Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पावित्री हॉस्पिटल के चौथे वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 11 लोगों ने किया रक्त संग्रह

532

गिरिडीह। शहर के सिहोडीह स्थित पावित्री हॉस्पिटल के चौथे वर्षगांठ के मौके पर रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रेटर और पावित्री हॉस्पिटल के संयुक्त पहल पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई लोग शामिल हुए और 11 यूनिट रक्त संग्रह किया। शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉक्टर एस.पी. मिश्रा, आशुतोष प्रसाद, पावित्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर रितेश सिन्हा, डॉक्टर कमलेश्वर प्रसाद, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर सोहेल अख्तर व रेडक्रॉस के पूर्व वाइस चैयरमेन डॉ तारकनाथ देव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी मिश्रा ने पावित्री अस्पताल के सफलता पूर्वक चार पूरे होने पर डॉक्टर रितेश सिन्हा को शुभकामनाएं दी। कहा कि जिले में थैलेसीमिया बच्चों की संख्या अधिक है ऐसे में समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित होना आवश्यक है। ताकि थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को ब्लड की कमी न हो। वहीं पावित्री हॉस्पिटल के निदेशक डा. रितेश सिन्हा ने हॉस्पिटल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि यह हॉस्पिटल लगातार जनता की सेवा में तत्पर है।

sawad sansar

मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के पूर्व चैयरमेन मदन लाल विश्वकर्मा, सह सचिव निकिता गुप्ता, सिहोडीह के रहने वाले मानवेन्द्र पाठक, प्रदीप दराद, बबलू सिन्हा, शंकर कुमार शर्मा, अंकित कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.