Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पार्श्वनाथ आईटीआई में मारूति सुजुकी द्वारा लगाया प्लेसमेंट ड्राइव, कई प्रशिक्षुओं का हुआ सेलेक्शन

प्रशिक्षुओं को अच्छी कंपनी में रोजगार उपलब्ध कराना संस्थान का उद्देश्य: रिंकेश कुमार

44

गिरिडीह। शहर के बक्सीडीह रोड में संचालित पार्श्वनाथ प्राइवेट आईटीआई में सोमवार को देश की नामी गिरामी कंपनियों में एक मारूति सुजुकी के द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कंपनी की ओर से आए प्रंशात कुमार के द्वारा आईटीआई पास बच्चों का ऑनलाईन एग्जाम लिया गया। बताया गया कि मुख्य रूप से गुड़गांव में संचालित मारूति सुजुकी के यूनिट के लिए प्रशिक्षुओं का चयन किया गया।

मौके पर कंपनी के एचआर प्रशांत कुमार ने बताया कि मारूति सुजुकी के द्वारा प्रत्येक वर्ष एक अच्छे पैकेज पर कामगार युवकों का सेलेक्शन किया जाता है। कहा कि गिरिडीह में पार्श्वनाथ प्राईवेट आईटीआई में प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से कई बच्चों का सेलेक्शन किया गया है।

वहीं पार्श्वनाथ आईटीआई के निदेशक रिंकेश कुमार ने बताया कि हमारे संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को अच्छे पैकेज पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष कई कंपनियों के द्वारा प्लेसमेंट का आयोजन किया जाता है। कहा कि आज मारूति सुजुकी के द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव किया गया। जिसमें कई प्रशिक्षुओं का सेलेक्शन हुआ है। इस दौरान उन्होंने प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान चयन हुए सभी प्रशिक्षुओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रोजगार के क्षेत्र में आईटीआई का कोर्स युवाओं के लिए एक तरह से वरदान साबित होता है।

इस दौरान संस्थान के प्रिंसिपल मुकेश शर्मा, रूपेश चौधरी, संतोष पासवान, महेश वर्मा, मो0 ईरशाद अंसारी, संतोष कुमार महतो, हसन तौहिद, उज्जवल गुप्ता सहित अन्य फैकेल्टी मौजूद थे।

Comments are closed.