Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पार्वती मल्टी हॉस्पिटल में नौनिहाल और मां की हुई मौत

परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप, किया हंगामा, पहुंची पुलिस

103

गिरिडीह। पचंबा थाना के सामने संचालित पार्वती मल्टी हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह नौनिहाल और उसकी मां की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि सूचना मिलते ही पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। जानकारी के अनुसार जमुआ थाना क्षेत्र के भूपतडीह गांव निवासी रंजीत यादव अपनी गर्भवती पत्नी 28 वर्षीय कालिका देवी को शुक्रवार की रात दस बजे पार्वती मल्टी हॉस्पिटल में एडमिट कराया। एडमिट के दौरान कालिका देवी सही थी, लेकिन शनिवार की सुबह जब कलिका देवी को डिलीवरी हुई, तो डिलीवरी के चंद घंटे बाद ही कालिका देवी और उसके कुछ घंटे के बाद नौनिहाल की मौत हो गईं। परिजनों के अनुसार कलिका देवी का ऑपरेशन पार्वती मल्टी हॉस्पिटल की डॉक्टर रूबी कुमारी ने की थी।
घटना के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वहीं हॉपिटल के प्रबंधक अभय ने परिजनों के आरोप से इंकार करते हुए कहा कि उनके हॉस्पिटल में रूबी कुमारी एक बेस्ट महिला चिकित्सक के रूप में जानी जाती है। इसलिए वो नहीं मानते कि इलाज में किसी तरह का कोई लापरवाही हुआ है। परिजनों को ये पहले बताना चाहिए था कि मृतका का पहले ही हार्ट का ऑपरेशन हो चुका है। और ये बात परिजनों ने छिपाया। अगर परिजन पहले बताते तो शायद उसी के अनुसार ट्रीटमेंट किया जाता।

Comments are closed.