पानी की पेटी के बीच अवैध तरीके से शराब तस्करी का पुलिस ने किया खुलासा, एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
वाहन जांच के दौरान करीब 28 लाख कीमत की शराब की गई जप्त, चालक सहित चार गिरफ्तार

गिरिडीह। शराब तस्करी को लेकर तस्करों के द्वारा आए दिन नये नये तकनीक अपनाये जा रहे है। इस बार तस्करों ने पानी लोड मालवाहक वाहन में पानी की पेटी में शराब की बोतले भरकर बिहार भेज रहे थे। हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण उक्त वाहन को शराब की पेटियों के साथ जप्त कर लिया गया है। बुधवार को एसपी डॉक्टर विमल कुमार और डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर बताया कि डुमरी से गिरिडीह की ओर आ रही पानी लोड मालवाहक वाहन शराब की पेटी होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के बाद उनके निर्देश पर पीरटांड थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया, तो मामले का खुलासा हुआ। इस दौरान पानी लोड मालवाहक गाड़ी से 380 पेटी शराब के साथ एदेनीस कंपनी का पानी से भरे बोतलों की पेटी जब्त की गई है। जप्त की गई शराब की कीमत करीब 28 लाख बताई जा रही है।
एसपी ने बताया कि जब्त पेटी में 999 गोल्ड प्रीमियम कंपनी की शराब थी। एक बोतल की कीमत 650 रुपये के करीब है। वही मालवाहक गाड़ी के साथ राजस्थान के भरतपुर के उदगा गांव निवासी गाड़ी चालक मुबारिक के साथ रांची के टाटी सिलवे राहुल शर्मा उर्फ़ बालमुकुंद निराला उर्फ़ महादेव गणेश और खूंटी निवासी रोहित गोप को दबोचा गया है।


बताया कि शराब लोड मालवाहक गाड़ी को निराला ही स्कॉर्ट कर गिरिडीह की ओर ला रहा था। उसके पास से 30 हजार नगद भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि निराला के खिलाफ बिहार और झारखण्ड के कई थानो में अवैध शराब के कारोबार का केस दर्ज है। प्रेसवार्ता के दौरान इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद और पीरटांड थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।
