Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पश्चिम बंगाल में हुए डाक्टर से दुष्कर्म एवं निर्मम हत्या का विरोध, इंडियन डेंटल क्लिनिक की गिरिडीह इकाई ने निकाला कैंडल मार्च

डॉक्टरों की मांग, हत्यारे को मिले फांसी की सजा, सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार

363

गिरिडीह : पश्चिम बंगाल में हुए डॉक्टर की निर्मम हत्या एवं सामूहिक दुष्कर्म का विरोध करते हुए इंडियन डेंटल एसोसिएशन की गिरिडीह इकाई के जिले भर के सभी दंत रोग विशेषज्ञ ने शनिवार को अपना क्लीनिक बंद रखा है। इसके साथ ही शनिवार की शाम उनके द्वारा टावर चौक में कैंडल मार्च निकाल कर हत्यारे को फांसी की सजा की मांग किए।

जानकारी देते हुए डाक्टर सुमन कुमार एवं सीके सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस निर्दयता के साथ यह घृणित कार्य को अंजाम दिया गया है यह बेहद शर्मनाक है। सरकार और प्रशासन जल्द से जल्द डाक्टर के हत्यारे को फांसी की सजा दे।

डॉक्टरों की मांग, हत्यारे को मिले फांसी की सजा, सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार
डॉक्टरों की मांग, हत्यारे को मिले फांसी की सजा, सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार

 

साथ ही उन्होंने कहा कि जो डॉक्टर लोगों को जिंदगी देने का कार्य करते हैं, आज उसी डाक्टर की जिंदगी छीन ली गई है। ऐसा घटना दुबारा न हो, इसलिए वे सभी सरकार से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को सख्ती से लागू करने की मांग करते हैं।

मौके पर डाक्टर बीके झा, डाक्टर मोहित कुमार, डाक्टर सौरव जगनानी, डाक्टर सौरव तर्वे, डाक्टर मुर्शीद, डाक्टर करीम, डाक्टर अंकित कुमार, डाक्टर प्रियंका प्रियदर्शी, डाक्टर परीक्षित आनंद, डाक्टर दीपक पंडा, डाक्टर श्यामा खान, डाक्टर देव मनीष कांत, डाक्टर मनीष कुमार, डाक्टर आशिफ अली समेत कई डाक्टर मौजूद थे।

Comments are closed.