पश्चिम बंगाल में हुए डाक्टर की सामूहिक दुष्कर्म एवं निर्मम हत्या के बाद इंडियन डेंटल क्लिनिक ने किया कल क्लिनिक बंद का आह्वाहन
गिरिडीह
पश्चिम बंगाल में हुए डॉक्टर की निर्मम हत्या एवं सामूहिक दुष्कर्म का विरोध करते हुए इंडियन डेंटल एसोसिएशन की गिरिडीह इकाई के जिले भर के सभी दंत रोग विशेषज्ञ ने शनिवार को अपना क्लीनिक बंद रखने का निर्णय लिया है।
बता दें इसमें जिले के वरीय दंत चिकित्सक डॉक्टर सी के सिंह, डॉक्टर बी के झा, डॉ दीपक पांडा, डॉक्टर मोहित कुमार, डॉक्टर सौरभ तर्वे, डॉक्टर सौरभ जगनानी, डॉ अमृत आनंद , डॉ श्यामां कांत , डॉ सचिन कुमार एवं गिरिडीह के सभी दंत चिकित्सक अपना समर्थन देते हुए शामिल होंगे।
बताया गया यह निर्णय पूरे भारत में इंडियन डेंटल एसोसिएशन , इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झांसा के द्वारा शनिवार को निजी क्लीनिक एवं सरकारी हॉस्पिटल बंद रखने (आपातकालीन सेवा को छोड़कर ) के आह्वाहन के बाद लिया गया है।
Comments are closed.