Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पश्चिम बंगाल में हुए डाक्टर की सामूहिक दुष्कर्म एवं निर्मम हत्या के बाद इंडियन डेंटल क्लिनिक ने किया कल क्लिनिक बंद का आह्वाहन

542

गिरिडीह

पश्चिम बंगाल में हुए डॉक्टर की निर्मम हत्या एवं सामूहिक दुष्कर्म का विरोध करते हुए इंडियन डेंटल एसोसिएशन की गिरिडीह इकाई के जिले भर के सभी दंत रोग विशेषज्ञ ने शनिवार को अपना क्लीनिक बंद रखने का निर्णय लिया है।

sawad sansar

बता दें इसमें जिले के वरीय दंत चिकित्सक डॉक्टर सी के सिंह, डॉक्टर बी के झा, डॉ दीपक पांडा, डॉक्टर मोहित कुमार, डॉक्टर सौरभ तर्वे, डॉक्टर सौरभ जगनानी, डॉ अमृत आनंद , डॉ श्यामां कांत , डॉ सचिन कुमार एवं गिरिडीह के सभी दंत चिकित्सक अपना समर्थन देते हुए शामिल होंगे।

बताया गया यह निर्णय पूरे भारत में इंडियन डेंटल एसोसिएशन , इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झांसा के द्वारा शनिवार को निजी क्लीनिक एवं सरकारी हॉस्पिटल बंद रखने (आपातकालीन सेवा को छोड़कर ) के आह्वाहन के बाद लिया गया है।

Comments are closed.