पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में सहयोग करने वाले 600 लोगों को गिरिडीह पुलिस ने किया सम्मानित
गिरिडीह के लोगों ने हर पर्व-त्यौहारों में आपसी भाईचारे का दिया है परिचय:एसपी


गिरिडीह। पुलिस प्रशासन के द्वारा रविवार को नगर भवन में पुलिस मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसपी डॉ. विमल कुमार ने बीते दिनों रामनवमी, मुहर्रम सरीखे पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने वाले पुलिस मित्र को सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सदर अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर थाना, मुफ्फसिल थाना, पचम्बा थाना, गांडेय थाना, बेंगाबाद थाना, तारातांड थाना एवं अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के 600 पुलिस मित्रों को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि गिरिडीह के लोगों ने हर पर्व-त्यौहारों में आपसी भाईचारा व सामाजिक सौहार्द का परिचय दिया है। गिरिडीह के तमाम लोग अमन पसन्द है। त्योहारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पुलिस के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने वाले ये सभी लोग पुलिस के मित्र है।
समारोह में एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, कौसर अली, साइबर डीएसपी आबिद खान, नगर थाना प्रभारी शैलेष प्रसाद, इंस्पेक्टर सह मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, कमाल खां समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Comments are closed.