परीक्षा परिणाम में सुधार सहित विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे अभाविप कार्यकर्ता


गिरिडीह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बुधवार को गिरिडीह महाविद्यालय परिसर में स्नातक सेमेस्टर 1 (2024- 28) के परीक्षा परिणाम को सुधार कर पुनः परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में परिषद के कार्यकर्ता और कॉलेज के छात्र शामिल हुए। इस दौरान एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रिंसिपल को ज्ञापन भी सौंपा।
मौके पर अभाविप के नगर मंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व उक्त मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया था। जिसके बाद प्राचार्य के द्वारा आश्वासन दिया कि इस पर निर्णय लिया जाएगा, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी विश्वविद्यालय के द्वारा कोई करवाई नहीं की गई है। जिसके कारण उन्हें आज एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा।


कहा कि स्नातक सेमेस्टर 1 में गिरिडीह महाविद्यालय के लगभग 50% विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया है। पूर्व में दिए गए परीक्षा परिणाम को रद्द कर पुनः परिणाम को विद्यार्थियों के हित को देखते हुए जारी किया जाए। अभाविप के नगर सह मंत्री अनीश रॉय ने कहा कि ना ही गिरिडीह कॉलेज में सभी सब्जेक्ट के शिक्षक है और न ही विश्वविद्यालय समय पर विद्यार्थियों का परीक्षा लेती है। कहा कि जब तक विद्यार्थियों के हित में विश्वविद्यालय फैसला नहीं लेती है, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
मौके पर नगर सह मंत्री सदानंद राय, अभिजीत सिंहा, कृष्ण कुमार, विवेक कुमार, अंकुश सिंह, अंजलि कुमारी सावित्री कुमारी, दयानन्द कुमार, रितेश हेंब्रम, विकाश वर्मा, विशाल , विनोद, आनंद, सचिन, सोनू सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Comments are closed.