पत्रकार के साथ मारपीट मामले में टॉल टैक्स कर्मियों को नही मिली जमानत
प्रेस क्लब ने एसडीएम से मुलाकात कर निगम प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल, 6 जनवरी को देंगे धरना
गिरिडीह। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी टॉल टैक्स कर्मियों द्वारा वाहनों से वसूली किए जाने व समाचार संकलन के लिए गए पत्रकारों के साथ मारपीट किए जाने के मामले मेें गिरफ्तार चार युवकों का जहां आज गिरिडीह कोर्ट में जमानत याचिका खारिज कर दी गई। वहीं गिरिडीह प्रेस क्लब के बैनर तले अध्यक्ष राकेश सिन्हा व महामंत्री अरविन्द कुमार के नेतृत्व में पत्रकारों ने सदर एसडीएम से मुलाकात की और संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने के साथ ही नगर निगम प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए 6 जनवरी को सांकेतिक धरना देने की घोषणा की।
इस दौरान पत्रकारों ने सदर एसडीएम श्रीकांत विसपुते को निगम प्रशासन की कार्यशैली से अवगत कराते हुए कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी अवैध रूप से टॉल टैक्स वसूली जारी थी। मामले को लेकर नगर निगम प्रशासन को आवेदन देने के बाद भी निगम प्रशासन से द्वारा संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कहा कि नोटिस जारी करने के दस दिन बीत जाने के बाद भी संवेदक द्वारा कोई जवाब नही दिया गया है। बावजूद इसके निगम प्रशासन द्वारा संवेदक के खिलाफ कोइ कार्रवाई नही की जा रही है। जिससे साफ प्रतित होता है कि मामले को लेकर निगम प्रशासन गंभीर नही है। पत्रकारो ने एसडीएम से मामले में हस्तक्षेप करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की।
इधर एसडीएम श्रीकांत विसपुते ने टॉल टैक्स कर्मियों के द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रेस क्लब की मांगों को गंभीरता से लिया जायेगा। कोशीश होगी कि पांच जनवरी से पूर्व प्रेस क्लब की मांगों को पूरा किया जाये। ताकि पत्रकारों द्वारा धरना देने की स्थिति उत्पन न हो।
मौके पर प्रेस क्लब के आलोक रंजन, संजर ईमाम, सुरज सिन्हा, अमरनाथ सिन्हा, अविनाश सिन्हा, अभिषेक सहाय, आशुतोष श्रीवास्तव, सुनील मंथन, रिंकेश कुमार, चन्दन सिन्हा, जगजीत सिंह बग्गा, डिंपल सिंह, मो0 चांद, नफिस अजहर, मो0 शाहिद रजा, पप्पु राय, निशांत गुप्ता, सुजीत कुमार, सुरेन्द्र यादव सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।
Comments are closed.