पंचायत प्रतिनिधियों ने पांच सूत्री मांगो को लेकर प्रखंड मुख्यालय में किया प्रदर्शन, दिया धरना
केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, राशि निर्गत नही करने की स्थिति में दी आंदोलन की चेतावनी

गिरिडीह। पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने जमुआ प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, जिला परिषद प्रतिनिधियों द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान प्रतिनिधियों ने कहा कि स्थानीय विकास कार्यों से जुड़े अबुआ आवास, पीएम आवास, 15वीं वित्त सहित लगभग पिछले डेढ़ वर्षों से 15वीं वित्त कि राशि नहीं मिलने से गांव की विकास पूरी तरह से ठप हो गया। वहीं वितरण में देरी और पंचायत सशक्तिकरण से जुड़ी समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार मूक दर्शक बनी हुई है।


धरना में शामिल जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी ने लोगों से बात कर कहा कि विकास राशि नहीं आने के कारण पंचायत का विकास पूरी तरह से बाधित है। कहा कि अगर दिसंबर तक 15वीं वित्त का राशि नहीं भेजा गया तो सड़क से लेकर से सदन तक आंदोलन किया जायेगा। वहीं मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष भगीरथ मंडल ने कहा कि अगर हम सबों को विकास के लिए राशि उपलब्ध नहीं कराई गई तो प्रखंड से लेकर राज्य तक आंदोलन के लिए सभी त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधि बाध्य होंगे साथ ही आंदोलन को ओर भी व्यापक रूप दिया जाएगा।

