नशे में धुत ट्रक चालक ने रौंदी बैलगाड़ी, बैलगाड़ी चालक समेत दो बैलों की मौत
ट्रक चालक गिरफ्तार, लोगों ने की मुआवजे की मांग

गिरिडीह(जमुआ)। जमुआ पचंबा मुख्य मार्ग स्थित घोरंजो के समीप बीती रात एक अलकतरा लदे ट्रक (संख्या एनएल 04 डी 8705) ने बैलगाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बैलगाड़ी चालक और दोनों बैलों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान घोरंजो निवासी मोहन भोगता पिता नुनुराम भोगता के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार, मोहन भोगता कारोडीह से बिचाली खाली कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज गति और कथित रूप से नशे में धुत ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी को सीधा बैलगाड़ी पर चढ़ा दिया। घटना की सूचना पाकर जमुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव व दोनों बैलों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जूट गई।


इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीण उचित मुआवजे की मांग को लेकर थाने पहुंच गए। बेरहाबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गौतम सागर राणा ने बताया कि मृतक मोहन यादव बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे और बैलगाड़ी चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। मुखिया ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
इधर जमुआ इंस्पेक्टर प्रदीप दास ने बताया कि ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया गया है। सरकार के प्रावधानों के तहत मृतक परिवार को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जा रही है और पुलिस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
