नव बिहान में चली खबर का असर……………..जिला शिक्षा अधीक्षक ने चार विद्यालयों के सचिव को किया शोकॉज, वेतन भुगतान पर लगाया रोक


गिरिडीह। तिसरी प्रखंड में संचालित प्राथमिक विद्यालय छत्रमार, मध्य विद्यालय पनियाय, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय घसनी माइगर एवं मध्य विद्यालय खाखोढाब में विद्यार्थियों की कमी, मध्यान भोजन में गड़बड़ी, समय से पूर्व विद्यालय का बंद होना आदि समस्याओं को लेकर नव बिहान में खबर चलने के बाद जिला शिक्षा अद्यीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया है। उक्त मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने पत्र निकाल कर उपरोक्त चारों विद्यालयों के सचिव को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं मिलने तक उनके वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दिया है।

बता दें कि तिसरी प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में मध्यान भोजन लकड़ी के चूल्हे पर बनाया जा रहा है, जिसके कारण न सिर्फ जंगल नष्ट हो रहे हैं बल्कि खाना बनाने के दौरान निकलने वाले धुएं से बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं कई विद्यालयों में बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण नहीं होने के कारण पुस्तक कूड़े की ढेर में तब्दील होने लगी है। वही विद्यालय में शिक्षकों की अनुपस्थिति आम बात हो गई। ऐसे में बीते दिनों नव विहान में मामले को गंभीरता से प्रस्तुत किया गया था। जिसके बाद जिला शिक्षा अद्यीक्षक ने स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दिया है।

Comments are closed.