नगर भवन सहित जिले में चार स्थानों पर हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन
विभिन्न मामलों से जुड़े 99 शिकायत आए सामने, 32 मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन, डीआईजी के सामने में छात्रा ने पचंबा थाना के एसआई पर लगाया आरोप
गिरिडीह। पुलिस और पब्लिक के बीच में अच्छे संबध स्थापित करने व नागरिकों की शिकायतो को दूर करने के उद्देश्य से गिरिडीह पुलिस के द्वारा बुधवार को नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी संजीव कुमार व एसपी डॉक्टर विमल कुमार के अलावे जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सोनम बिश्नोई, एसडीपीओ जीत वाहन उरांव, डीएसपी नीरज सिंह, साइबर डीएसपी आबिद खान, प्रोबेशनल डीएसपी नीलम कुजूर और कैलाश महतो सहित कई प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।
बताया गया कि गिरिडीह नगर भवन के अलावे डुमरी अनुमंडल, बगोदर अनुमंडल के ओरा पंचायत व खोरीमहुआ अनुमंडल धनवार थाना में भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया। चारो स्थानों पर हुए कार्यक्रम में घरेलू हिंसा, जमीन विवाद सहित अन्य मामलों से जुड़े 99 शिकायत सामने आए। जिसमें 32 मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। वहीं 67 मामले लंबित रखे गए।
कार्यक्रम के दौरान डीआईजी संजीव कुमार ने कहा कि जन समाधान कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों का त्वरित एवं प्रभावी निष्पादन करने के साथ ही पुलिस और पब्लिक के बीच अविश्वास के जो भाव उत्पन्न हुए है उसे दूर कर दोनों के बीच अच्छे संबंध को स्थापित करना है।
नगर भवन में जारी जन समाधान कार्यक्रम के दौरान डीआईजी के समक्ष ही मुफ्फसिल थाना इलाके की एक छात्रा रिमझिम कुमारी ने पचंबा थाना के एसआई संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका भाई मारपीट के मामले में आरोपी था। मामले के जांच के दौरान एसआई संजय सिंह ने पुलिस जांच के नाम पर उसका मोबाइल जब्त कर लिया और मोबाइल घुमाने के नाम पर करीब एक साल से थाने का चक्कर लगवा रहा है। छात्रा रिमझिम की शिकायत सुनने के बाद डीआईजी ने एसपी डॉक्टर विमल कुमार से मामले में रिपोर्ट मांगा और पुलिस अधिकारी द्वारा छात्रा से मोबाइल छीनने के मामले को बेहद गंभीर मानते हुए मोबाइल जब्ती सूची मांगी।
Comments are closed.