Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

नगर भवन में हुआ दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन, 25 कंपनियां हुई शामिल

युवाओं को बेहतर रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य हुआ मेला का आयोजन: एसडीएम

306

गिरिडीह। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड के तत्वाधान में मंगलवार को नगर भवन में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद, अध्यक्षा मुनिया देवी, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुटे, जिला नियोजन पदाधिकारी मो० इमरान फारूकी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर रोजगार मेला का विधिवत् उद्घाटन किया। मेला में भारी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों ने भाग लिया। इस दौरान कुल 25 प्रतिष्ठान/संस्थानों ने भाग लिया। जिसमें विभिन्न संस्थानों द्वारा कुल-107 अभ्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित करते हुए ऑफर लेटर प्रदान किया गया एवं अन्य 20 नियोजकों द्वारा कुत-260 अम्यार्थियों को शेर्ट लिस्टेड किया गया। जिन्हें लिखित परीक्षा और साक्षात्तकार के बाद चयन किया जायेगा।

sawad sansar

मौके पर प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री विस्पुटे ने कहा कि गिरिडीह जिले के युवाओं को बेहतर से बेहतर रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि जिले में बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा जिले के युवाओं को चिन्हित कर रोजगार मुहैया कराया जा सके। जिससे कि उनका भविष्य बेहतर हो सके। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उनको रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। कहा कि जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा युवाओं/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को प्रयासरत है। वहीं जिला नियोजन पदाधिकारी मो० इमरान फारूकी ने बताया कि बेरोजगारों के हित में भविष्य में भी रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।

Comments are closed.