Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

नगर निगम क्षेत्र में 1 करोड़ 71 लाख की योजनाओं का शिलान्यास

गुणवत्ता को ध्यान में रख कर काम करें संवेदक : संजय सिंह

72

गिरिडीह| गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में 21 योजनाओं के शिलान्यास को लेकर नगर निगम में कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक संजय सिंह ने सभी योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके पहले उनका स्वागत उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने पुष्प गुच्छ देकर किया। शिलान्यास में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पीसीसी सड़क निर्माण समेत कुल 21 योजनाएं शामिल है।
इस बाबत जिला संयोजक संजय सिंह ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत एक करोड़ 71 लाख की लागत से स्वीकृत 21 योजनाओं का शिलान्यास किया गयाहै. उन्होंने कहा कि संवेदक को खास निर्देश दिया गया है कि सही समय पर गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए काम को पूरा करेंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि स्थानीय लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि कामों में सहयोग करें.

Comments are closed.