धनवार के सिरसाय नकटीटांड़ में जमीन विवाद बना हिंसक, एक की मौत, दो घायल

धनवार थाना क्षेत्र के सिरसाय नकटीटांड़ में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान हिरोडीह थाना क्षेत्र के मनिकबाद निवासी कमलेश सिंह (28), पिता मुंशी सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, माले नेता किशोरी अग्रवाल अपने खरीदी गई जमीन पर बॉउंड्री निर्माण कार्य करवा रहे थे। बताया गया कि यह जमीन वर्ष 1971 में खरीदी गई थी और पिछले पांच दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था। बुधवार को प्रमोद अग्रवाल द्वारा सुरेंद्र राय से एग्रीमेंट के बाद प्रदीप राय अपने साथ 8–10 बाहरी लोगों को लेकर मौके पर पहुंचा और बॉउंड्री निर्माण को रोकने लगा। इसी दौरान कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई।


घटना में किशोरी अग्रवाल और कमलेश सिंह दोनों घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां कमलेश सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक के पिता मुंशी सिंह ने बताया कि प्रदीप राय उनके बेटे का दोस्त था और उसका आना-जाना रहता था। बुधवार सुबह प्रदीप अपने 3–4 साथियों के साथ उनके घर आया और कमलेश को साथ ले गया। देर शाम परिजनों को घटना की जानकारी मिली, तब अस्पताल पहुंचने पर बेटे की मौत का पता चला। उन्होंने यह भी बताया कि कमलेश पूर्व में कई मामलों में जेल जा चुका था और हाल ही में रिहा हुआ था।
वहीं घायल माले नेता किशोरी अग्रवाल ने बताया कि वे अपनी जमीन पर बॉउंड्री निर्माण करवा रहे थे, तभी प्रदीप राय समेत अन्य लोग पहुंचकर निर्माण रोकने लगे और दीवार गिराने का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट हुई, इस दौरान फायरिंग की भी बात सामने आई। शोर सुनकर आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें वे घायल हो गए।
घटना की सूचना पर खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेश रंजन, एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद और अंचल अधिकारी यशवंत कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जमीन विवाद में लाठी-डंडे से मारपीट हुई है, जिसमें कमलेश सिंह की मौत हुई है। घटना के संबंध में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और आगे की तफ्तीश जारी है।
