Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

दो बच्चों के साथ भीख मांगने के बहाने कई घरों में चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने दबोचा

पूछताछ के दौरान महिला ने अब तक खुद को बताया निर्दोष

333

गिरिडीह :  दो बच्चों को साथ लेकर घर-घर भीख मांगने के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देने वाली संदिग्ध महिला को दबोचने में नगर थाना पुलिस सफल रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सोमवार को शहर के बरगंडा रोड स्थित पावर हाउस मोड़ के पास से उक्त महिला को गिरफ्तार किया है। फिलहाल नगर थाना पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। हालांकि वो खुद को निर्दाेष बता रही है।

इधर पुलिस ने दावा करते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है वही महिला दो बच्चों  को साथ लेकर शातिराना अंदाज़ में शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थी।

विदित हो कि इन दिनों शहरी क्षेत्र के कई घरों में दो बच्चे के साथ घूमने वाली महिला के द्वारा दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। शहर के मकतपुर रोड स्थित एसबीआई गली में रहने वाले डीएवी के प्रिंसिपल मनीष सिन्हा व आजाद नगर के रहने वाले संतोष तुरी के घर में उक्त महिला के द्वारा चोरी की घटना कोे अंजाम दिया जा चुका है। उक्त महिला द्वारा नगद व जेवरात की ही चोरी की जा रही थी।

Comments are closed.