Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

दो पक्षों के बीच हुए जमीन विवाद के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

वाहनों की लगी लंबी जाम

10

गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद स्थित देवघर-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने के बाद सड़क जाम कर दिया गया। जिससे उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले वाहनों की लंबी लाइन लग गई। विवाद के कारण कई घंटे तक राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि सूचना मिलने के मौके पर पहुंची बेंगाबाद पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटाया।


जानकारी के अनुसार एक पक्ष के शंकर तुरी का कहना है कि विवादित जमीन उनके दादा-परदादा के नाम पर दर्ज है। यही नहीं, उसी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका घर भी बना हुआ है। वहीं दूसरे पक्ष के चंदा देवी ने दावा किया कि उक्त जमीन पर उनका प्लांट लंबे समय से स्थापित है, जिस पर तुरी परिवार का कोई हक नहीं है।

 

मामले को लेकर आज सुबह विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसके बाद एक पक्ष ने सड़क जाम कर दिया। जिसके कारण देवघरदृगिरिडीह मुख्य मार्ग पर कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं। यातायात बाधित होने से स्कूली बच्चों, मरीजों और आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

Comments are closed.