Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

देर शाम को ईद के चांद का हुआ दिदार, ईद कल

एक दूसरे को गले लगाकर लोगों ने दी चांद रात की मुबारकबाद, बाजार में ईद की खरीददारी को लेकर उमड़ी भीड़

59

गिरिडीह। माह-ए-रमजान के दौरान रोजा रखकर दिन भर खुदा की इबादत में जूटे मुस्लिम समूदाय के लोगों के चेहरे पर रविवार की शाम को उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई। जब आसमान में लोगों ने ईद के चांद का दिदार किया। ईद उल फितर के चांद का दिदार होते ही जहां लोगों ने अमन चेन की दूआ मांगी। वहीं पटाखे जलाकर और एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद देते हुए खुशी का इजहार किया। इस दौरान युवाओं का उत्साह देखने लायक था। शाम होते ही मुस्लिम समूदाय के लोग बेसब्री से ईद के चांद का दिदार करने के लिए बैचेन थे। शाम को ईद का चांद दिखते ही महिलाआंे व पुरूषों के साथ-साथ युवाओं व बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दोड़ गई। सभी घर के छत व आंगन से ईंद का चांद दिदार करने के बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।

इधर चांद दिखने के बाद परिवार के सभी सदस्य सोमवार को मनाए जाने वाले ईद की तैयारी में जूट गए। वहीं बाजार में ईद की अंतिम खरीददारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के बड़ा चौक, मुस्लिम बाजार, भंडारीडीह, मौलाना आजाद चौक, विशनपुर, पचंबा सहित पूरे बाजार में लोगों ने देर रात तक ईद की खरीददारी की।

Comments are closed.