Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

दिशा की बैठक में केन्द्रीय मंत्री ने कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों को लगाई फटकार, डीसी को दिए रिपोर्ट बनाकर जमा करने के निर्देश

राज्य सरकार की योजनाओं में अनियमितता बरते जाने की कही बात

55

गिरिडीह। जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति की एक बैठक मंगलवार को नगर भवन में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में झारखण्ड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफ़राज अहमद, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. विमल कुमार के अलावे जिले के तमाम अधिकारी मौजूद थे।

 

बैठक के दौरान जिले में चल रही विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, साथ योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया गया। इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा पिछली बैठक में जिन-जिन विभाग के कार्यों में कोताही बरती गई थी उसकी भी रिपोर्ट दी गई। बैठक के दौरान सड़क, बिजली, पेयजल, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य जनता से जुड़े योजनाओं की जानकारी ली गई। साथ ही जिले में संचालित विकास कार्य और योजनाए के विकास और क्रियान्वयन पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने विभागों के द्वारा कार्यों में कोताही बरते जाने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिन-जिन विभागों के द्वारा कार्यों में कोताही बरती जा रही है उसकी रिपोर्ट बनाकर उपायुक्त को दिशा समिति को सौंपने को कहा गया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो भी योजनाएं चल रही है उसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है। सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। गिरिडीह में सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है, वहीं सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा लापरवाही के साथ-साथ गुणवत्ता में भी कटौती किए जा रहे है। पेयजल, अबुआ आवास, सड़क, स्वास्थ्य की स्थिति भी खराब है। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ साथ उपायुक्त को भी खास निर्देश दिया गया है कि कार्यों को समय पर पूरा किया जाए।

Comments are closed.