Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

दिव्यांग एवं वृद्ध जनों के बीच जमुआ विधायक ने बांटे सहायक उपकरण

कहा दिव्यांगों के जीवन की गुणवत्ता को सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम

374

गिरिडीह। जमुआ प्रखंड परिसर में गुरुवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय विभाग के पहल पर एलिम्को भुनेश्वर के टीम ने जिला प्रशासन के सहयोग से सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 246 दिव्यांग एवं वृद्ध जनों को कृत्रिम उपकरण ट्राइसाइकिल, वैसाखी, वाकिंग स्टिक, व्हीलचेयर सहित अन्य सहायक उपकरण का वितरण निःशुल्क किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जमुआ विधायक मंजू कुमारी के अलावे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्यप, नीति आयोग फेलो रितेश कुमार, संजय मंडल सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से विधिवत् उद्घाटन किया।

मौके पर शिविर को जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य हमारे समाज के उन जरूरतमंद वर्गों तक सहायता पहुँचाना है, जो शारीरिक रूप से अक्षम या वृद्धावस्था के कारण दैनिक जीवन में संघर्ष कर रहे हैं। यह उपकरण उनके जीवन को सरल और सशक्त बनाने में मदद करेंगे। कहा कि यह सिर्फ उपकरणों का वितरण नहीं है, बल्कि यह उनके जीवन की गुणवत्ता को सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

sawad sansar

इस मौके पर प्रभारी बीडीओ अमल कुमार, सीओ संजय पांडेय, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चीना खान, जिला परिषद सदस्य संजय हाजरा, प्रभा वर्मा, उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Comments are closed.