तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने वृद्ध को रौंदा, हुई मौत
गिरिडीह। जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। शनिवार को सब्जी लदा तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने वृद्ध को रौंद दिया। जिससे वृद्ध की मौत हो गई है। घटना के बाद जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं बेंगाबाद पुलिस ने पिकअप चालक को अपने हिरासत में ले लिया है। साथ ही मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बेंगाबाद थाना क्षेत्र के नगड़ी निवासी मृतक नवल किशोर सिंह के पोते ने बताया कि उनके दादा नवल किशोर सिंह अपने घर से दस मिनट पहले जसीडीह के कोइरीडीह जाने के लिए बाइक से निकले थे। इसी दौरान डाक बंगला चौक के समीप देवघर की ओर से आ रहे सब्जी लदे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन रौंद दिया, जिससे इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई।
Comments are closed.