Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

तिसरी बीडीओ ने पीडीएस लदे पिकअप वाहन को पकड़ा

वाहन सहित करीब दो टन अनाज किया जब्त, जाचं में जूटे अधिकारी

26

गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड में राशन डीलरो की मनमानी थमने का नाम नही ले रही है। यहां के डीलर गरीब कार्डधारियों के अनाज पर न सिर्फ डाका डाल रहे हैं, बल्कि उनके अनाज की कालाबाजारी भी कर रहे है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को भी तिसरी में देखने को मिला है, जहां तिसरी चौक पर बीडीओ मनीष कुमार ने पीडीएस चावल लदा एक पिकअप वाहन जब्त किया। हालांकि बीडीओ ने स्पष्ट नहीं किया कि यह चावल राशन डीलर द्वारा बेचा गया है या दूसरे जगह ले जाया जा रहा था। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी की बात करें तो तिसरी प्रखंड के गूमगी के किसी डीलर के पास से पीडीएस का चावल लोड हो कर निकला था।

आपको बता दें कि तिसरी के लगभग सभी राशन डीलर द्वारा लाल कार्ड धारियों को आधा किलो प्रति यूनिट और पीला कार्ड धारियों को 35 किलो में सिर्फ 32 किलो अनाज दिया जाता है। हैरत की बात तो यह है कि इन बातों की भनक विभाग को नहीं है या फिर यह कहें कि अब तक विभाग इसकी कोई सूद लेना जरूरी भी नहीं समझता जिस कारण डीलरो की मनमानी कम नहीं हो रही है।

मामले को लेकर आजसू नेता नारायण यादव ने कहा कि यह बेहद दुःख की बात है कि विभाग राशन की कटौती को रोकने के लिए डीलर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि कितनी बार तो राशन की कालाबाजारी गोदाम से ही हो जाती है। यहां कभी संवेदक खुद नहीं आता है, जिस कारण गोदाम संचालक राशन की कटौती भी करते हैं। ऐसे में विभाग इसकी जांच करे नहीं तो उन्हें आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।

Comments are closed.