Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

तिसरी प्रखंड में एक बार फिर धड़ल्ले से हो रहा है ढिबरा का अवैध कारोबार

पिकअप वाहन से कोडरमा भेजा जा रहा है अवैध ढिबरा

332

गिरिडीह। जिले के तिसरी में इन दिनों ढिबरा का अवैध कारोबार एक बार फिर धड़ल्ले से शुरू हो चुका है। प्रतिदिन तीन से चार की संख्या में पिकअप वाहन में ढिबरा लाद कर इसे कोडरमा के लिए भेजा जा रहा है। वहीं ट्रैक्टर के माध्यम में ढिबरा गावां प्रखंड के हरलाघाटी सहित विभिन्न जगहों पर रहने वाले बड़े कारोबारियों के पास भी भेजा जा रहा है। यहां सबसे हैरानी की बात तो यह है कि ढिबरा का अवैध कारोबार को लेकर विभाग को भनक तक नहीं है।

विदित है कि तिसरी के विभिन्न जंगलों में नाबालिको और महिलाओं द्वारा ढिबरा का अवैध खनन करवाया जाता है। जिसके बाद इस ढिबरा को औने पौने दामों में ढिबरा के कारोबारी खरीद कर गम्हरिया टांड़, पचरुखी सहित विभिन्न इलाकों में बने गोदामों में रखा जाता है। जहां से ट्रैक्टर के माध्यम से इसे गावां और पिकअप व 407 की मदद से कोडरमा एवं गिरिडीह भेज दिया जाता है।

sawad sansar

हालांकि वन विभाग द्वारा कुछ माह पूर्व तक लगातार ढिबरा के अवैध कारोबार को लेकर छापेमारी की जा रही थी और कई वाहन जब्त किए गए थे। मगर इधर के कुछ महीनों में कार्रवाई नहीं होने के कारण ढिबरा कारोबारियों का मनोबल बढ़ गया है और ढिबरा का अवैध कारोबार धड़ल्ले से करना शुरू कर दिया है।

Comments are closed.