Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

डुमरी में नाबालिग ने पिस्तौल लहारते बाइक सवार को दी धमकी, की एक राउंड फायरिंग।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 11

गिरिडीह. जिले के डुमरी स्थित कुलगो टोल प्लाजा एक नाबालिग ने फ़िल्मी स्टाइल में पिस्तौल लहराने के साथ ही और एक राउंड फांयरिग भी की। जिससे मौके पर कुछ पल के लिए भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान पिस्तौल लहराते हुए नाबालिग ने कुछ बाइक वालो को धमकी भी दी। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया, और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

वीडियो ज़ब डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद को मिली तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए नाबालिग को गिरफ्तार कर जुबेनाईल जस्टिस बोर्ड भेज दिया। जानकारी के अनुसार नाबालिग युवक डुमरी थाना के भरखर गांव का रहने वाला है। उसके पास से बरामद पिस्तौल में मेड इन यूएसए लिखा हुआ है। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि उसने यह पिस्तौल मुंगेर मेंबताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम नाबालिग बाइक से अपने गांव भरखर से डुमरी की और आ रहा था। इसी दौरान डुमरी टोल प्लाजा के समीप कुछ बाइक सवार युवक पहले से खड़े थे, उन्हे हटने का संकेत देते हुए नाबालिग अपने बाइक का इंडिकेटर जलाने लगा. ज़ब इंडिकेटर से युवक नही माने, तो नाबालिग उनसे उलझ गया इसी क्रम में नाबालिग ने पिस्तौल लहराते हुए युवको को धमकी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.