डुमरी के बेरियर के पास मवेशी लदे तीन वाहनों को दबोचा, दो गिरफ्तार।

गिरिडीह (डुमरी)। डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी-गिरिडीह पथ के जामतारा बेरियर के पास बीती रात पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 26 गौवंशीय पशुओं से लदे 3 वाहनों को पकड़ कर उसे थाना ले गई। इस दौरान पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है
बताया जाता है कि डुमरी पुलिस द्वारा बेरियर के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान 3 वाहनों को रोका गया, तीनों वाहन थाना क्षेत्र के सुईयाडीह की ओर से डुमरी की ओर आ रहे था। चालक ने मौके से वाहन को भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों वाहनों को पकड़ लिया। कागजात की मांग करने पर कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका। जिसके बाद पुलिस ने तीनों पिकअप वैन को जब्त कर थाना ले गई। जाया गया और पशुओं को गौशाला में भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस वाहनों के मालिक और मवेशी तस्करी के नेटवर्क की जांच में लगी है।


इस संबंध में एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने आमजनों से अपील की है कि अपने आसपास संदिग्ध गतिविधियों या अवैध पशुओं के परिवहन की सूचना तुरंत थाना को दें पुलिस ऐसे धंधों पर नकल कसने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

