Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

डीसी रामनिवास यादव ने खेत में चलाया हल, किसानों के साथ बिताया समय

पहाड़पुर गांव में मूंगफली खेती का लिया जायजा, धान रोपनी और सिंचाई व्यवस्था पर दिए निर्देश

145

गिरिडीह : जिला उपायुक्त रामनिवास यादव शनिवार को जीतपुर पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने खेत में खुद हल चलाकर परंपरागत खेती का समर्थन किया। डीसी ने ग्रामीण किसानों के साथ खेत में उतरकर मूंगफली की खेती का जायजा लिया और बीज की गुणवत्ता, उपलब्धता और तकनीक की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान डीसी यादव ने किसानों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। मूंगफली के अलावा उन्होंने धान रोपनी की स्थिति, बीज वितरण की प्रक्रिया और सिंचाई व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर पंचायत में पर्याप्त मात्रा में बीज, खाद और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि किसान समय पर फसल तैयार कर सकें।

sawad sansar
डीसी रामनिवास यादव ने खेत में चलाया हल, किसानों के साथ बिताया समय
डीसी रामनिवास यादव ने खेत में चलाया हल, किसानों के साथ बिताया समय

 

खास तौर पर उन्होंने खेतों में पानी आपूर्ति के लिए बनाए गए टंकी और डीप बोरिंग की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी संसाधन सुचारू रूप से कार्य करें। उन्होंने कृषि विभाग को किसानों से तालमेल बनाकर योजनाओं को धरातल पर उतारने की बात कही।

ग्रामीणों के बीच डीसी को हल चलाते देख उत्साह का माहौल था। किसानों ने इसे प्रशासनिक जुड़ाव की नई मिसाल बताया और कहा कि इससे उन्हें हौसला मिला है। पहाड़पुर दौरे को लेकर स्थानीय लोग इसे एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक पहल मान रहे हैं।

Comments are closed.