Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

डाकबंगला चौक से लफरीटांड़, चेचाली होते हुए बिहार जाने वाली सड़क बदहाल

आदिवासी समाज के लोगों ने धनरोपणी करते हुए सरकार के खिलाफ लगाए नारे

244

गिरिडीह। गिरिडीह और देवघर जिले के बॉर्डर पर बसे आदिवासी बहुल गांव लफरीटांड, चेचाली गांव होते हुए बिहार को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है। डाक बंगला चौक से होकर जाने वाली यह सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और गड्ढे में पानी जमा हो गया है जो तालाब के रूप में तब्दील हो गया है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहती है। खासकर इस इलाके के ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सड़क की हालत से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क पर कीचड़ में धन रोपनी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक कल्पना सोरेन सहित राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विदित हो कि यह गांव सड़क के एक और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय से विधायक है, वहीं सड़क के दुसरी ओर मंत्री हफ़ीजुल हसन मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के बीच में बसे गांव विकास की बाट जोह रहा है।

sawad sansar

स्थानीय ग्रामीण पूर्व मुखिया शिवलाल किस्कू, उदय कुमार मंडल, इतवारी सिंह, अजय किस्कू, चुड़का मुर्मु, मनोज मुर्मु, मीरूलाल किस्कू सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव से पूर्व यहां के दोनों विधानसभा क्षेत्र के नेताओं ने सड़क मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया था, लेकिन चुनाव जीतने के सालों बीत जाने बाद भी अब तक सड़क का निर्माण मरम्मती का कार्य शुरू नहीं किया गया है। वहीं सड़क के बीचो-बीच पानी जमने से तालाब में तब्दील हो गया है जिससे यहां पर लोगों पर आवाजाही में भारी परेशानी सामना करना पड़ता है। बताया कि यह सड़क जीतपुर, नेडासीमर, सीरी, जितवा बहियार, बड़गुंडा, सलगाडीह सहित दर्जनों गांव होते हुए बिहार को जोड़ती है।

Comments are closed.