Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

डकैती कांड के आरोप में जेल में बंद दलित को मिली जमानत

निचली आदालत से जमानत मिलने पर अधिवक्ता अवधेश से मिलकर दिया धन्यवाद

76

गिरिडीह। डकैती करने के आरोप में गिरफ्तार किये गए तिसरी थाना कांड संख्या 50/2025 के अभियुक्त सिकंदर तुरी सहित चार लोगों को प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद सभी जेल से बाहर निकलते ही अधिवक्ता अवधेश कुमार सिँह के आवास पर पहुंचे और उन्हें निचली अदालत से ही जमानत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया।

मौके पर अधिवक्ता सह किसान जनता पार्टी के नेता अवधेश सिंह ने कहा कि उक्त कांड में फंसाये गए दलितों को न्याय दिलाने के लिए किसान जनता पार्टी ने लगातार आंदोलन किया था। इस दौरान लोगांे के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को देकर जाँच की मांग भी की थी।

कहा कि अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुवा ने अपने कार्यालय के पत्रांक 760/अनुव दिनांक 13-06-2025 के माध्यम से पर्यवेक्षण रिपोर्ट देकर डकैती के घटना को सत्य बताया था। उन्होंने कहा कि सिकंदर तुरी एवं उनके साथी शराब माफियाओं का विरोध कर रहे थे जिस वजह से ही शराब माफिया, भाजपा नेता सुनील साव एवं पुलिस ने षड्यंत्र रचकर दलितों को केस में फंसाया था।

Comments are closed.