Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

ठंड को देखते हुए महेशलुंडी पंचायत के मुखिया ने गरीबों के बीच बांटे कंबल

कहा इस ठंड में जरूरतमंदो को कंबल देकर समाज के प्रति कर रहे अपने दायित्व का निर्वाहन

139

गिरिडीह। कड़ाके की ठंड को देखते हुए महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव ने सोमवार को अपने निवास स्थान पर बुजुर्गों और असहायों के सम्मान में समारोह सह कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान जरूरतमंदों के बीच करीब पाँच सौ कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बतौर अतिथि मुखिया शिवनाथ साव के अलावे भाजपा नेता मनोज साहू, पत्रकार अमरनाथ सिन्हा, पूर्व मुखिया सहित अन्य अतिथियों ने भी जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया।

इस दौरान जहां एक ओर अतिथियों ने मुखिया षिवनाथ साव के इस प्रयास की सराहना की। वहीं मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि वे हमेशा से जनहित से जुड़े कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं और इस प्रकार की पहल आगे भी जारी रहेगी। कहा कि कंबल वितरण का यह कदम जरूरतमंदों को ठंड से राहत देने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का एक प्रयास है।

Comments are closed.