टोटो चालक संघ का होगा पुनर्गठन, पुराने लोगों को दिया जाएगा दायित्व
कम आयु व नशा करने वाले टोटो चालकों को किया जाएगा चिन्हित: राजेश सिंहा
गिरिडीह। शास्त्री नगर उसरी नदी के किनारे रविवार को टोटो यूनियन की बैठक हुई। जिसमें यूनियन से जुड़े कई टोटो चालक शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से पुरानी कमिटी को भंग कर नई कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान माले नेता राजेश सिंहा ने कहा कि एक सप्ताह बाद कमिटी का पुनर्गठन करते हुए चार अलग अलग रूट के पदाधिकारी बनाए जाएंगे। साथ ही बेचने वाले या संवेदक को संरक्षक बनाए जाएंगे। वहीं जो सीनियर टोटो चालक है उनको चिन्हित कर उनके हाथों में बागडोर दी जाएगी। बैठक के दौरान नशा करने वाले टोटो चालकों को चिन्हित कर उन्हें रोकना होगा।
बैठक में भीमनाथ गोस्वामी, नवाब खान, साबिर, मनोज फरीद, प्रकाश, परवेज़, संजय पासवान सहित कई टोटो चालक मौजूद थे।
Comments are closed.